Counting of votes is going on for the results of Bengal, Assam, Kerala and Tamil Nadu and one Union Territory of Puducherry, Tamil Nadu is also witnessing a fierce competition in trends. But DMK is seen to form a government in the trends. At the same time, seeing the edge of DMK, the leaders and workers of the party are excited. Party workers celebrated outside Chennai's party office.
बंगाल, असम, केरल और तमिलनाडु और एक केंद्र शासित प्रदेश पुदुचेरी के नतीजों के लिए वोटों की गिनती जारी है, ट्रेंड्स में तमिलनाडु में भी डीएमके और एआईएडीएमके में जबरदस्त टक्कर दिख रही है. लेकिन डीएमके रुझानों में सरकार बनाती दिख रही है. वहीं डीएमके को मिलती बढ़त को देखकर अभी से ही पार्टी के नेता और कार्यकर्ता जोश में हैं. चेन्नई के पार्टी कार्यालय के बाहर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया.
#TamilNaduElectionsResult2021 #DMKWorkersDance #oneindiahindi